Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टूट गया मलाइका संग रिश्ता, अरबाज खान ने की पुष्टि – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood टूट गया मलाइका संग रिश्ता, अरबाज खान ने की पुष्टि

टूट गया मलाइका संग रिश्ता, अरबाज खान ने की पुष्टि

0
टूट गया मलाइका संग रिश्ता, अरबाज खान ने की पुष्टि
Malaika Arora Khan and Arbaaz Khan have finally confirmed their separation
Malaika Arora Khan and Arbaaz Khan
Malaika Arora Khan and Arbaaz Khan have finally confirmed their separation

मुंबई। बॉलीवुड युगल अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने कई महीनों से चल रही उनके अलग होने की अटकलों को खत्म करते हुए इसकी पुष्टि कर दी है। दोनों की 17 साल पहले शादी हुई थी और उनका 13 साल का एक बेटा अरहान है।

उन्होंने बताया कि वे दोनों अलग हो गए हैं और अपने जीवन को समझने के लिए समय निकाल रहे हैं। अरवाज ने ट्विटर पर लिखा कि मीडिया से विनम्र आग्रह है, अटकलें लगाना बंद करें और हमें अकेला छोड़ दें। हम समय आने पर बात करेंगे, कृपया हमारी निजता का समान करें।