पणजी। गोवा में जन्मी मलाइका वाज ने हाल ही में आयोजित वाइल्डस्क्रीन महोत्सव में वर्ष 2016 का ‘वाइल्डस्क्रीन नेशनल ज्योग्राफिक रोअर टैलेंट बुर्सरी अवार्ड’ जीता।
महाराष्ट्र में एक नव-संरक्षित जंगल में वास्तविक जीवन को दिखाने वाली वाज की लघु फिल्म ‘वाघोबा’ को ब्रिटेन के ब्रिस्टल में हुए फिल्मोत्सव में आलोचकों ने खूब सराहा था।
उन्नीस वर्षीय वाज बेंगलुरू स्थित फेलिस क्रिएशंस में इंटर्न हैं। वाज ने कहा कि फिल्म कुल 17 मिनट लंबी है। इसकी शूटिंग करीब दो महीने में नागपुर के निकट उमरेद-खारंडाला में हुई है।
वाघोबा, महाराष्ट्र के एक नव-संरक्षित जंगल में वास्तविक जीवन की सच्ची कहानी है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दुनिया भर से सिर्फ एक वन्यप्राणी कहानीकार को दिया जाता है।
फिल्म महोत्सव के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय को यह सम्मान मिला है। वाज ने कहा कि वघोबा, फिल्म महोत्सव में उभरती प्रतिभा श्रेणी में भारत की प्रविष्टि थी।