Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोकीन के साथ अभिनेता शाइन टॉम व 4 मॉडल्स अरेस्ट – Sabguru News
Home India City News कोकीन के साथ अभिनेता शाइन टॉम व 4 मॉडल्स अरेस्ट

कोकीन के साथ अभिनेता शाइन टॉम व 4 मॉडल्स अरेस्ट

0
कोकीन के साथ अभिनेता शाइन टॉम व 4 मॉडल्स अरेस्ट
malayalam actor shine tom chacko models among 5 arrested on drug charge in kochi
malayalam actor  shine tom chacko models among 5 arrested on drug charge in kochi
malayalam actor shine tom chacko models among 5 arrested on drug charge in kochi

कोच्च। मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको और चार महिला मॉडल्स को कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से जब्त की गई कोकीन की अतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि शाइन को शुक्रवार और शनिवार की रात विवादित व्यापारी मुहम्मद निशाम के घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की गई चार महिलाओं में एक दुबई में काम करती है।

चाको ने छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाने के अलावा सहायक निर्देशक के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। अपनी आखिरी रिलीज हुई फिल्म “इतिहास” में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। पुलिस उसने पूछताछ कर रही है और बाद में दिन के समय उन्हें दण्डाधिकारी के सामने पेश करेगी।