त्रिशूर। लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री ने अपने अपहरण के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है।
युवा अभिनेत्री को इसी साल 17 फरवरी को सड़क मार्ग के जरिए त्रिशूर से कोच्चि जाते समय अगवा कर लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें निर्देशक से अभिनेता बने लाल के घर के पास फेंककर अपहरणकर्ता फरार हो गए। अभिनेत्री के भयावह अनुभव को सुनने के बाद निर्देशक ने पुलिस को सूचना दी।
क्या सच में हुआ था केरल की अभिनेत्री का अपहरण?
मलयालम अभिनेता दिलीप का अभिनेत्री के अपहरण में हाथ होने से इनकार
अभिनेत्री और उनके परिवार की ओर से यहां जारी लिखित बयान में कहा गया कि उन्होंने (अभिनेत्री) अभी तक पुलिस के निर्देश पर इस घटना के बारे में बात नहीं की है।
अभिनेत्री के मुताबिक अब यह खबर फिर से मीडिया की सुर्खियों में है और बहुत सी बातें हो रही हैं और इसिलए मैंने पहली बार आपके साथ (मीडिया) साझा करने के फैसला किया। जांच अच्छी तरह से हो रही है और मैं इससे पूरी तरह संतुष्ट हूं। यह किसी को फंसाने या किसी को बचाने के लिए नहीं किया गया और इस मामले में मैंने अभी तक किसी का नाम नहीं लिया है।
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए शाहरुख, सलमान
हॉट एयर बैलून के जरिए रजनीकांत की ‘2.0’ के प्रचार की योजना
आजकल लोग प्रोफाइल पिक्चर देखकर प्यार में पड़ जाते हैं : रफ्तार
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि केरल पुलिस अपहरण मामले में सही से काम नहीं कर रही है। राज्य के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने इस मामले में कोई परिणाम सामने नहीं आने के लिए मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को जिम्मेदार ठहराया।
अभिनेत्री ने कहा कि इस घटना से जुड़े कुछ लोगों के नाम सार्वजनिक तौर पर सुने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास सबूत नहीं है, जिससे वह कह सके जिन नामों को सुना जा रहा है, उनका हाथ इस घटना के पीछे है और उनके पास यह भी सबूत नहीं है, जिससे वह कह सके कि वे लोग इस घटना के पीछे नहीं हैं।
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें एक अभिनेता की उस टिप्पणी से दुख पहुंचा, जिसने कहा कि मामले में मुख्य आरोपी पुलसर सुनी और वह (अभिनेत्री) अच्छे दोस्त थे और किसी को भी सावधानी के साथ दोस्त बनाना चाहिए।
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस बयान काफी तकलीफ पहुंची है और जरूरत पड़ी तो वह इस बयान के खिलाफ कानूनी कदम उठा सकती हैं और पुलिस को उन्होंने सिर्फ सच बताया है।
अपहरण के इस मामले में पिछले हफ्ते एक रोचक मोड़ आ गया, जब लोकप्रिय मलयालम फिल्मी हस्ती नादिर शाह ने कहा कि घटना में मुख्य आरोपी पल्सर सुनी के करीबी सहयोगी ने इस मामले में सुपरस्टार दिलीप का नाम लिया था।