तिरूवनंतपुरम। समीक्षकों द्वारा सराही गई मलयालम फिल्म ‘काडु पुक्कुन्ना नेरम’ को ‘ब्रिटिश एकेडमी फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड’ बाफ्टा में विभिन्न श्रेणियों में नामांकन हासिल करने वाले फिल्मों की सूची में जगह मिली है। डॉ बीजू ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है।
फिल्म की कहानी शासन और हाशिये पर मौजूद लोगों के अधिकारों के बीच संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के इर्द गिर्द घूमती है।
यह फिल्म सात अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों के लिए भी चुनी जा चुकी है। इसमें केरल का आगामी अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव भी शामिल है।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक बाफ्टा में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा सिनेमा श्रेणी के लिए नामांकन हासिल करने की दौड़ में शामिल 39 फिल्मों में तमिल फिल्म ‘विसारना’ भी शामिल है।