एम्सटर्डम। डच नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में दुर्घटना के शिकार हुए एमएच-17 विमान को दरअसल रूस समर्थित अलगाववादियों ने बुक मिसाइल से मार गिराया था।
डच नेशनल डिटेक्टिव फोर्स के मुखिया विलबर्ट पॉलिसेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि विमान को रूस निर्मित बुक मिसाइल से मार गिराया गया था।
गौरतलब है कि 17 जुलाई 2014 को मलेशियाई विमान जब यूक्रेन के ऊपर से उड़ रहा था, उस वक्त वहां यूक्रेन और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच जबर्दस्त लड़ाई छिड़ी हुई थी। इस हादसे में विमान में सवार सभी 298 लोग मारे गए थे जिनमें 196 डच नागरिक थे।
यह भी पढें
मलेशिया विमान हादसा संबंधी और खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/german-airbus-a320-plane-crashes-in-french-alps-148-passengers-and-crew-feared-dead/
https://www.sabguru.com/isis-shot-down-russian-plane-in-sinai-all-224-on-board-killed/