कुआलालंपुर। रॉयल मलेशियन एयर फोर्स (आरएमएएफ) ने अपने एक लड़ाकू विमान से संपर्क टूटने के कुछ घंटों बाद विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और दो पायलटों के मारे जाने की पुष्टि की है।
आरएमएएफ ने एक बयान में कहा कि विमान हॉक 108 ने सुबह 11 बजे कुआंतान हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। आधे घंटे के बाद ही उसका संपर्क टूट गया।
बरनामा एजेंसी के मुताबिक, हासरी जहारी (31) और याजमीन मोहम्मद (39) के शव तेरेंग्गनु राज्य में कुकई में एक दलदल वाले क्षेत्र में पाए गए हैं।
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है। लड़ाकू विमान हॉक 108 स्काय गार्डियन राडार चेतावनी रिसीवर से लैस है।