क्वलांलपुर। मलेशिया में 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के कारण दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबलू पर 11 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हो गए।
इस भूकंप ने मलेशिया के किनाबलू पर्वत को हिलाकर रख दिया था जिससे यह हादसा हुआ।
बोरेनो द्वीप पर मलेशिया के राज्य सबाह में पर्यटन मंत्री मसीदी मंजून ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘‘दोपहर तक 11 शवों को निकाला गया (दो की पहचान हो गई है) और आठ अन्य अभी भी लापता हैं।’’
पर्वत के पास कल 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके कारण भूस्खलन हुआ और 4,095 मीटर की ऊंचाई पर पर्वत की चोटी से ग्रेनाइट की विशाल चट्टानें टूट कर नीचे गिरीं।