मालदा। मालदा शहर से 35 किमी दूर कालियाचक के आमरितला गांव में छह महीने की एक गर्भवती महिला का शव कुएं से बरामद किया गया है। महिला का शव बस्ते में बंद था और इसकी सांस नली कटी थी।
रविवार सुबह पुलिस एवं दमकलकर्मियों ने कुएं से महिला का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला के परिवारवालों ने इसके घटना के पीछे उसके दूसरे पति का हाथ होने का दावा करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कालियाचक थाने के आमरितला गांव निवासी रशिदा बीबी (22) के रूप में की गई है। सात माह पूर्व पहले पति से तलाक होने के बाद उसने पास के गांव साटांगीपाडा निवासी हासन सेख के साथ दूसरा विवाह किया था। इस शादी से दोनों परिवारवाले खुश नहीं थे।
बाद में यह दंपत्ती आमरितला गांव के मतिउर सेख नामक एक व्यक्ति के मकान में किराये पर रहने लगा। पेशे से व्यापारी मतिउर काम के सिलसिले में दिन भर घर से बाहर रहता था। वारदात के दिन भी वह घर पर नहीं था।
पुलिस ने बताया कि मतिउर के घर में एक कुआं है जहां इलाके के बाहरी लोग भी पानी भरने आया करते हैं। रविवार सुबह कुछ महिलाएं कुएं से पानी भर रही थी। तभी बाल्टी में खून के निशान दिखे। इसके कुछ देर बाद कुएं में एक बडे आकार का बस्ता तैरता दिखाई दिया।
गांववालों से सूचना मिलने के बाद पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से कुंए से उस बस्ते को बाहर निकलकर देखा तो उसमें रशिदा बीबी का शव मिला।
रशिदा के मामा अब्दुल ने पुलिस को बताया कि सात महीने पहले पास के गांव के रहने वाले हासन सेख के साथ उसकी भांजी भागकर शादी कर ली। इसके बाद से उसका परिवारवालों के साथ कोई संपर्कं नहीं रहा।
परिवारवालों ने हासन सेख पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हासन सेख के खिलाफ मामला दायर हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।