कोलकाता/ नई दिल्ली। भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मालदा में हिंसा की घटना के सांप्रदायिक नहीं होने संबंधी बयान को खारिज किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी नकली नोट और ड्रग्स तस्करी में शामिल तृणमूल कांग्रेस समर्थक गुंडों को बचाने का प्रयास कर रही हैं।
भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मीडिया को दिया वह बयान बिल्कुल असत्य है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मालदा में बीएसएफ और स्थानीय जनता के बीच झड़प हुई थी।
उन्होंने कहा कि ममता अपनी ही पार्टी के अपराधियों को बचा रही हैं, जो नकली नोट और ड्रग्स तस्करी में संलिप्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित नकली नोट और ड्रग्स तस्करों को बचाने के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया गया था। इसका असल मकसद थानों में उक्त अपराधियों के खिलाफ दर्ज गुनाहों की फाइलों को स्वाह करना था।
सिंह ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मालदा घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय संसदीय कमेटी का गठन किया है। इसमें एस.एस. अहलूवालिया, भूपेंद्र यादव और वी.डी. राम शामिल हैं। कमेटी सदस्य सोमवार को घटना की जानकारी लेने के लिए मालदा में स्थित बीएसएफ कैंप जाएंगे। इसके अलावा वहां पर वह हिन्दू परिवारों से भी मिलेंगे।
जानकारी हो कि गत सप्ताह पश्चिम बंगाल के मालदा में कलियाचक में उस समय हिंसा भडक गई जब एक समुदाय विशेष के लोगों ने पैगंबर के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर एक बैठक आयोजित की। सुरक्षा बलों ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो बीएसएफ के वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं कलियाचक पुलिस थाना को भी प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया।