Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ममता बनर्जी पर बरसे कलराज,कहा भाजपा नेताओं को मालदा जाने से रोका - Sabguru News
Home India City News ममता बनर्जी पर बरसे कलराज,कहा भाजपा नेताओं को मालदा जाने से रोका

ममता बनर्जी पर बरसे कलराज,कहा भाजपा नेताओं को मालदा जाने से रोका

0
ममता बनर्जी पर बरसे कलराज,कहा भाजपा नेताओं को मालदा जाने से रोका

khadi

वाराणसी। पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार को निशाना साधा। बनर्जी की आचोलना करते हुए कहा कि उन्होंने मालदा जाने से भाजपा के नेताओं को रोक दिया।

खादी ग्रामोद्योग आयोग के तेलियाबाग स्थित मण्डलीय कार्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय खादी प्रर्दशनी के समापन समारोह में भाग लेने आए केन्द्रीय मंत्री मिश्र मीडिया से रूबरू थे। कहा कि भाजपा का दल मालदा जांच के लिए जाना चाहता था मगर पश्चिम बंगाल सरकार ने अनुमति नहीं दी।

उन्होंने कहा कि इससे यह साफ जाहिर होता है कि वहां की सरकार किस तरह का शासन चलाना चाहती है। पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की कार्यवाही के जबाब में कहा कि केंद्र सरकार लगातार पाकिस्तान पर दवाब बनाए हुए है और अज़हर मसूद की गिरफ़्तारी उसी का नतीजा है।

राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर कहा कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण अदालत के फैसले के तहत ही होना चाहिए। इसीलिए सुब्रमण्यम स्वामी इस फैसले के जल्द किए जाने की बात कह रहे हैं।

प्रर्दशनी का जायजा भी लिया

राज्य स्तरीय खादी प्रर्दशनी के समापन समारोह में आए केन्द्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय कलराज मिश्र ने स्टालों का भी अवलोकन किया। कहा कि खादी प्रर्दशनी के जरिेये मंत्रालय ग्रामीण रोजगार सृजन एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्र्तगत स्थापित उद्यमियों को अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर बिक्री का स्वर्णिम मौका देता है। इसके पूर्व आयोग के उपनिदेशक एपी जायसवाल और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर अंगवस्त्रम प्रदान कर किया।

प्रर्दशनी में 1.96 करोड़ रूपए बिक्री का दावा

राज्य स्तरीय प्रर्दशनी के समापन पर आयोग के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि प्रर्दशनी में कुल 1.98 करोड़ रूपए की बिक्री हुई। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड के 51 खादी संस्थाओ के 76 ग्रामोद्योगी स्आल लगा था। इसमें 1.63 करोड़ की खादी,0.35 करोड़ की ग्रामोद्योग वस्तुओ की बिक्री हुई।