कोलंबो। मालदीव में पुलिस ने विपक्षी दल के नेता को तख्ता पलट का षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विपक्ष ने संयुक्त रूप से इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अभियान है।
मालदीव के जम्हूरी पार्टी के नेता और सांसद कासिम इब्राहीम ने देश में लोकतंत्र बहाली का प्रयास करते हुए पिछले महीने अन्य लोगों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। विपक्ष का संयुक्त रूप से कहना है कि इब्राहीम की गिरफ्तारी का लक्ष्य गठबंधन के कार्य में अवरोध उत्पन्न करना है। इस गठबंधन से राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम की सत्ता को खतरा महसूस होने लगा था।
विपक्ष की ओर से जारी बयान के अनुसार इब्राहीम को गुरुवार शाम संसद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को प्रभावित करने और सरकार के तख्ता पलट का षड्यंत्र करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पर्यटन के क्षेत्र की बड़ी हस्ती इब्राहीम की गिरफ्तारी से कुछ ही दिन पहले सरकार ने संसद के अध्यक्ष के खिलाफ एक अविश्वास-प्रस्ताव को गिराया और विपक्ष को संसद पर नियंत्रण करने से रोक दिया था।
इस मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए सरकार के प्रवक्ता और पुलिस को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन कॉल के जवाब नहीं दिए।