नागौर/मकराना। प्रदेश माली (सैनी) महासभा राजस्थान प प्रदेश स्तर की सभी संस्थाओं, माली समाज नागौर एवं समस्त माली समाज की ओर से पुलिस अघीक्षक और कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर नागौर सभापति कृपाराम सोलंकी तथा उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने तथा हत्या का षडयंत्र करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी व बर्खास्त पुलिसकर्मी एवं भूमाफिया हरीराम पुत्र आशाराम जाट की ओर से नागौर सभापति सोलंकी तथा खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल के मर्डर की सुपारी देने तथा नागौर नगर परिषद क्षेत्र में करीब ३०० करोड़ की सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण को चिन्हित कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
हरीराम जाट किसी जमाने में पुलिस विभाग में ही कांस्टेबल के रूप में तैनात था। तभी से उसने वर्दी की आड़ लेकर अतिक्रमण का गोरखधंधा शुरू कर दिया। बाद में उसके साथ और लोग जुड़ते गए। इसी दौरान विभाग ने उसे बर्खास्त कर दिया। इतना ही नहीं उसके अपराधों की बढ़ती फेहरिस्त देखते हुए कोतवाली थाने में ही उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई।
ज्ञापन में बताया कि हरिराम का हौसला इतना बुलंद हो गया कि उसने बीते ३५ साल में हजारों प्लाट पर कब्जा किया, उन्हें एग्रीमेंट टू सेल किया, फर्जी रजिस्ट्रीयां करवाई, एक रजिस्ट्री के बाद उसी प्लाट की दूसरे व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करवाई। फर्जी स्टाम्स पेपर तैयार करवाना, मिथ्या घोषणा कर अनुचित लाभ लेना यहां तक की अंगोर भूमि का भी एग्रीमेंट टू सैल करना व रेकार्ड में हेर फेर करने से भी बाज नहीं आता। प्रभावशाली होने के कारण काई भी जांच अधिकारी इसके विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है।
हरिराम के हौसले इतने बुलंद है कि नागौर सभापति कृपाराम सोलंकी तथा खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल को मारने तक की सुपारी दी है। सुपारी किलर बलवीर जाट ने बताया है कि हरिराम काग्रुप बेनीवाल को मारने के लिए पांच-सात करोड़ रुपए तक खर्च करने को तैयार है।
ज्ञापन देने वालों ने मांग उठाई है कि हरिराम के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर करावे तथा उसके किए गए अपराधों के लिए मुकदमें दर्ज करें। ऐसे हार्डकोर अपराधी के विरुद्ध गहन जांच के लिए राज्य सरकर व गृह विभाग को अनुशंषा भिजवाएं ताकि उसके कृत्यों खुलासा हो सके।
नगर पालिका की अतिक्रण की गई भूमि को भी मुक्त कराने के लिए पालिका प्रशासन को निर्देश दिए जाएं। कोर्ट में हरिराम किसी तरह का अनुचित लाभ मिथ्या दस्तावेजों के आधार पर न ले सके इसके लिए राज्य सरकार से विशेष पेरौकार की नियुक्ति कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश माली सैनी महासभा के अध्यक्ष ऊंकार मल कच्छावा, आल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेशाध्यक्ष सेवा राम दग्दी, आल इंडिया सैनी सेवा समाज की महिला प्रदेशाध्यक्ष गीता सोलंकी, छ:गांव अध्यक्ष ओम प्रकाश सांखला, भवंर लाल गहलोत एवं नागौर माली समाज के सैकडों समाजबंधु शामिल थे।