अजमेर। मालियान विद्या समिति के रविवार को हुए चुनाव में हनुमान प्रसाद कछावा अध्यक्ष चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर ललित चौहान और सचिव पद पर धर्मेन्द्र चौहान ने जीत दर्ज की।
बता दें कि मालियान सैनी पब्लिक स्कूल का संचालन करने वाली मालियान विद्या समिति के चुनावों 93 प्रतिशत की रिकार्ड तोड वोटिंग हुई थी कुल 557 मतदाताओं में से 517 वोट डाले गए।
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोट डाले गए। इस चुनाव में समाज के दो धडे आमने सामने थे, रिकार्ड मतदान होने के बाद दोनों ही अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे थे। शाम पांच बजे आए परिणाम में विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।
दिनभर मतदान स्थल पर दोनों पक्षों के समर्थक डटे रहे। अपने अपने पक्ष के मतदाताओं को घर से लाने की मशक्कत की गई। पूर्वाहन 11 बजे बाद मतदान ने गति पकडी। दोपहर 12 बजे तक 60 प्रतिशत तक वोट पड चुके थे। अंतिम दो घंटे में मतदान ने गति पकडी और मत प्रतिशत 93 तक पहुंच गया।
शाम को परिणामों की घोषणा होते ही ढोल नगाडों की गूंज सुनाई पडने लगी। रह रहकर माली समाज के जयकारे लगते रहे।
यह भी पढें
186वीं जयंती : इसलिए याद की जातीं हैं सावित्रीबाई फुले
जनाना अस्पताल के समीप माली (सैनी) समाज बनाएगा धर्मशाला
ज्योतिबा फुले जयंती पर माली सैनी समाज ने दिखाई राजनीतिक ताकत
अजमेर में धूमधाम से मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती