Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना से मिलीं मल्लिका शेरावत – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना से मिलीं मल्लिका शेरावत

डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना से मिलीं मल्लिका शेरावत

0
डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना से मिलीं मल्लिका शेरावत
Mallika Sherawat meets US president Donald Trump's first wife Ivana
Mallika Sherawat meets US president Donald Trump's first wife Ivana
Mallika Sherawat meets US president Donald Trump’s first wife Ivana

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप से मुलाकात की और इसे अच्छा और प्यारा अनुभव बताया है। मल्लिका ने मंगलवार को ट्विटर पर इवाना के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि इवाना ट्रंप के साथ बात कर अच्छा लगा। वह बेहतरीन शख्सियत हैं।

चेक मूल की अमरीकी महिला व्यवसायी और पूर्व फैशन मॉडल इवाना और डोनाल्ड ट्रंप ने 1977 में विवाह किया था और 1992 में उनका संबंध विच्छेद हो गया।

मल्लिका की पिछली बॉलीवुड फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ (2015) थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और ओम पुरी जैसे कलाकारों ने भी काम किया। वह चीनी फिल्म ‘टाइम राइडर्स’ (2016) में भी नजर आई थीं।