अलवर। सोमवार 16 दिसंबर से शुरू हुआ मलमास का समापन मकर संक्रांति हो गया। मलमास समापन के साथ ही शादी-विवाह सहित सभी शुभ मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।
14 जनवरी मकर संक्रांति को सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर मकर में सूर्य प्रवेश के साथ ही मलमास का समापन हो गया। पंडित यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि नववर्ष 2017 में सोमवार 16 जनवरी को नववर्ष का पहला विवाह मुहूर्त है।
उन्होंने बताया कि जनवरी के विवाह मुहूर्त 16, 17, 18, 22, 23, 24 व 29 जनवरी है। फरवरी के विवाह मुहूर्त एक फरवरी, 2, 3, 5, 6, 7, 10, 14, 15, 18, 19, 23, 27 व 28 फरवरी है। मार्च के विवाह विवाह मुहूर्त 4 व 13 मार्च को होंगे।
पंडित यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि 28 मार्च से 13 अप्रेल तक मीन मलमास दोष के कारण शादी-विवाह सहित सभी मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी।
चार अप्रेल को ही स्वयंसिद्ध मुहूर्त पर शुभ कार्य हो सकेंगे। इसके पश्चात् 18 अप्रेल से चार जुलाई तक यह क्रम यथावत जारी रहेगा।