Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इमरान हाशमी के साथ डेब्यू करेंगी मालविका राज – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood इमरान हाशमी के साथ डेब्यू करेंगी मालविका राज

इमरान हाशमी के साथ डेब्यू करेंगी मालविका राज

0
इमरान हाशमी के साथ डेब्यू करेंगी मालविका राज
Malvika Raaj makes her big lead Bollywood debut with Emraan
Malvika Raaj makes her big lead Bollywood debut with Emraan
Malvika Raaj makes her big lead Bollywood debut with Emraan

मुंबई। फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के बचपन की भूमिका निभाने वाली मालविका राज अभिनेता इमरान हाशमी की ‘कप्तान नवाब’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

अभिनेत्री सच्ची घटनाओं से प्रेरित युद्ध आधारित इस फिल्म में इमरान के साथ नजर आएंगी। इमरान इस फिल्म के जरिए पहली बार सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे।

निर्देशक टोनी डिसूजा ने एक बयान में कहा कि हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए फिल्म के लिए कलाकारों का चयन सटीक होना आवश्यक था। हमें खुशी है कि हम मलविका से मिले और उन्हें इस फिल्म में शामिल किया।

उन्होंने कहा कि हमने मालविका के कई ऑडिशन लिए और उन्होंने सभी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वह पहले से ही इस व्यवसाय से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। मालविका एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म कर चुकी हैं और उनका परिवार फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है।