कोलकाता। लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता पर काबिज होने के बाद ममता बनर्जी सरकार सरकारी कर्मचारियों पर खासी मेहरबान दिख रही है। ममता सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिये एक और अच्छी खबर दी है। इसके अंतर्गत कर्मियों को उत्सव के मौके पर दिए जाने वाले ऐडहक बोनस में वृद्धि की जा रही है।
राज्य सचिवालय नवान्न से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ग्रेड पे एवं डीए मिला कर 25 हजार रुपए तक वेतन पाने वाले कर्मियों को तीन हजार चार सौ रुपए ऐडहक बोनस मिलेगा। पहले इन्हें तीन हजार दो सौ रुपये बोनस मिलता था।
इसके अलावा 25 हजार एक रुपए से 36 हजार रुपए तक वेतन पाने वाले कर्मियों को साढे तीन हजार के बजाये चार हजार रुपए ‘पूजा एडवांस‘ मिलेगा। एडवांस की रकम दस मासिक किश्तों में बगैर ब्याज के लौटाया जा सकेगा।
मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कर्मचारियों को ईद से पहले ही ऐडहक बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। बाकी कर्मचारियों के दुर्गा पूजा से पहले 21 से 29 सितंबर के बीच भुगतान किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले नई सरकार ने कार्यभार करते ही सरकारी कर्मियों के बांड पे के वेतन में दस प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी।