Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ममता बनर्जी ने राजस्थान में कथित लव जिहाद के नाम पर हत्या की निंदा की – Sabguru News
Home Headlines ममता बनर्जी ने राजस्थान में कथित लव जिहाद के नाम पर हत्या की निंदा की

ममता बनर्जी ने राजस्थान में कथित लव जिहाद के नाम पर हत्या की निंदा की

0
ममता बनर्जी ने राजस्थान में कथित लव जिहाद के नाम पर हत्या की निंदा की
Mamata Banerjee condemned murder in the name of alleged love jihad in Rajasthan
Mamata Banerjee condemned murder in the name of alleged love jihad in Rajasthan
Mamata Banerjee condemned murder in the name of alleged love jihad in Rajasthan

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बंगाल के एक मजदूर की राजस्थान में हत्या किए जाने की निंदा की। मजदूर की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। आरोपी का कहना है कि उसने हत्या एक लड़की को लव जिहाद से बचाने के लिए की।

यह घटना राजस्थान के राजसमंद जिले में हुई और आरोपी शंभूनाथ रायगर ने इस नृशंस कृत्य का वीडियो भी रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। यह वीडियो वायरल हो गया है।

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि हम बंगाल के एक मजदूर की राजस्थान में की गई जघन्य हत्या की निंदा करते हैं। कैसे लोग इस हद तक अमानवीय हो सकते हैं? दुखद। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा रायगर से मामले में पूछताछ की जा रही है।

वायरल होते वीडियो में अपराधी, शेख पर फावड़े से हमला करता दिख रहा है। उसके शरीर पर केरोसिन डाल रहा है व उसे जिंदा जला रहा है। रायगर ने चेतावनी दी कि जो ‘लव जिहाद’ में लिप्त है, उनकी भी यही नियति होगी।

हत्या में इस्तेमाल वस्तु, शेख की बाइक व चप्पलें घटना स्थल पर मिली हैं। राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया के अनुसार मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किया गया है।