नई दिल्ली। ममता बनर्जी के विमान में कम ईंधन होने और यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के आरोपों के बीच इंडिगो ने सफाई दी कि विमान में ईंधन की कमी नहीं थी बल्कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की वजह से देरी हुई।
इंडिगो ने गुरूवार को बयान जारी किया कि पटना से कोलकाता से जा रही इंडिगो की 6ई-342 विमान ने कोलकाता हवाई अड्डे पर सामान्य लैंडिंग की। विमान को एयर ट्राफिक की वजह से होल्ड पर रखा गया था।
कंपनी ने साफ किया कि कैप्टन ने ईंधन की कमी या इमरजेंसी जैसी कोई घोषणा नहीं की थी। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ।
राज्यसभा में नागरिक उड्डन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
लोकसभा में नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि डीजीसीए के नियम के अनुसार उड़ान भरने के पहले विमान में इतना ईंधन अवश्य होना चाहिए कि आपात स्थिति में वह कम से कम 30 मिनट हवा में उड़ान भर सके और निकटतम बड़े हवाई अड्डे तक आराम से पहुंच सके।
लेकिन प्रतीत होता है कि तीनों विमानों ने इस नियम की अनदेखी की है। इसलिए डीजीसीए को इस मामले की पूरी तहकीकात करने के निर्देश दिए गए हैं कि कैसे तीन विमान एक ही वक्त में कम ईंधन की बात कह रहे थे।
https://www.sabguru.com/dgca-probe-issue-delay-mamata-banerjees-flight-govt-tells/