Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को जिंदा जलाया – Sabguru News
Home Headlines बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को जिंदा जलाया

बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को जिंदा जलाया

0
बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को जिंदा जलाया
Man Acted Against Daughter's Harassment, Burnt Alive In Madhya Pradesh
Man Acted Against Daughter's Harassment, Burnt Alive In Madhya Pradesh
Man Acted Against Daughter’s Harassment, Burnt Alive In Madhya Pradesh

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बेटी से होने वाली कथित छेड़छाड़ का विरोध करने और पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने वाले एक शख्स नर्मदा साहू (45) को आरोपियों ने जिंदा जला दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, हटा थाना क्षेत्र के निवासी नर्मदा साहू की 15 वर्षीय बेटी से पड़ोस में रहने वाला सचिन (18) नाम का लड़का छेड़छाड़ करता था। नर्मदा ने इसकी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी ने नर्मदा को धमकाना शुरू कर दिया और रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया।

नर्मदा के परिजनों का कहना है कि सचिन और उसके दो अन्य साथी राजकुमार व रामकुमार लगातार धमकियां दे रहे थे। इस बारे में उन्होंने पुलिस को भी बताया। इन तीनों ने पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। उस धमकी को उन्होंने रविवार को नर्मदा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि नर्मदा को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान देर रात को मौत हो गई। नर्मदा की बेटी से बात की तो उसने छेड़छाड़ जैसी कोई बात नहीं बताई।

अग्रवाल के मुताबिक पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। विवाद की वजह छेड़छाड़ न होकर कुछ और है। घटना को अंजाम देने की मुख्य वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि नर्मदा ने मृत्यु पूर्व जो बयान दिया है, उसमें बेटी से छेड़छाड़ की बात कही है। वहीं पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है।