चंडीगढ़। अमीर लोगों को रेप के झूठे केस में फंसाकर पैसा ऐंठने वाले एक दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रकरण फरीदाबाद में सामने आया है। पुलिस ने 52 वर्ष के पति व 27 वर्ष की पत्नी को शुक्रवार को कोर्ट मे पेश किया।
सीआईए सेंट्रल के इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया आरोपी फिरे ने करीब 10 साल पहले वह बंगाल से एक युवती को शादी कर यहां लाया था। फिरे को शराब पीने की आदत थी, इसलिए अक्सर घर में पैसे की तंगी रहती थी। इस तंगी के चलते उसने जल्द पैसे कमाने की योजना तैयार की।
उसने अपनी पत्नी को गलत धंधे में डालकर ब्लैकमेलिंग की योजना तैयार की। इसके लिए उसने अपने एक अजीत कुमार नामक ठेकेदार को निशाना बनाया। उसने अपनी पत्नी को ठेकेदार के पास काम मांगने भेज दिया।
इसी दौरान उसकी पत्नी ने ठेकेदार से दोस्ती कर ली और संबंध बना लिए। पहले दिन युवती ठेकेदार से 300 रुपए, दूसरे दिन 2500 रुपए मांगकर ले गई। इसके बाद फिरेसिंह ने ठेकेदार से फोन कर एक करोड़ रुपए मांगे। पैसे न देने पर रेप का मामला दर्ज कराने की धमकी दी।
बाद में सौदा छह लाख रुपए में तय हो गया। इसकी पहली किस्त डेढ़ लाख रुपए तय की गई। ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीपी को दी। इसके बाद टीम ने दंपती को डेढ़ लाख रुपए लेते अरेस्ट कर लिया।
मामले का पर्दाफाश करने वाले सेंट्रल सीआईए के इंचार्ज संजीव कुमार के अनुसार आरोपियों के घर से एक राजीनामा और मिला है। इसका मतलब इन्होंने इससे पहले रेप के आरोप में कई लोगों को फंसाया होगा। लेकिन उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।
सहेली ने रिश्तेदारों और पति ने दोस्त से करवाया पत्नी का रेप
विवाहिता का आरोप : पति, देवर, ससुर करते हैं अननेचुरल सेक्स
इलाज के बहाने लड़की का यौनशोषण करने वाला तांत्रिक अरेस्ट
अपनी ही भाभी से देवर कर रहे थे महिनों से रेप
लव, SEX और धोखा : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की…
प्रेमी ने सगाई के बाद 4 साल तक बनाए शारीरिक संबंध,…