जोधपुर। महिला फेसबुक फ्रेंड को बदनाम करने वाले युवक को फलौदी पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जिसपर अदालत ने युवक को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
वहीं, आरोपी ने एसीजेएम में जमानत के लिए आवेदन किया जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। उल्लेखनीय है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण हरेन्द्र सिंह महावर ने थानाधिकारी मदनसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू की मोबाइल डिटेल के आधार पर उसकी लोकेशन देखी गई तो वह मुंबई की निकली। इस पर एएसआई मिश्रा राम के नेतृत्व में टीम गठित कर तीन दिन पूर्व मुम्बई भेजी गई। टीम वहां से आरोपी को दस्तयाब कर यहां पहुंची।
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके बाद आरोपी ने मुंसिफ एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज जोशी के समक्ष जमानत आवेदन पेश किया, जिसे अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया।
यह है मामला
माधोरायढाल निवासी एक युवती ने गत वर्ष सात नवंबर को जितेन्द्र ओझा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था। युवती ने आरोप लगाया था कि जितेन्द्र ने फेसबुक फ्रेंड बनने के बाद शादी के लिए दबाव डालना शुरू किया और जब उसने मना किया तो आत्महत्या की धमकियां देने लगा।
सात नवंबर को वह जबरदस्ती उनके घर में घुस आया और उससे छेड़खानी करने लगा। उसने फेसबुक पर की गई चैटिंग भी सोशल मीडिया पर डालकर उसे बदनाम कर रहा है। पुलिस ने युवती के बयान को धारा-164 में तहत अदालत में दर्ज करवाए।