Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लडकी बनकर फेसबुक पर महिला डांस टीचर से चैटिंग पड़ा महंगा – Sabguru News
Home Bihar लडकी बनकर फेसबुक पर महिला डांस टीचर से चैटिंग पड़ा महंगा

लडकी बनकर फेसबुक पर महिला डांस टीचर से चैटिंग पड़ा महंगा

0
लडकी बनकर फेसबुक पर महिला डांस टीचर से चैटिंग पड़ा महंगा
man arrested for making girls fake facebook account
man arrested for making girls fake facebook account
man arrested for making girls fake facebook account

पटना/फुलवारी शरीफ। लड़कियों के नाम का फेक फेसबुक आईडी बनाकर महिलाओं और युवतियों से मीठी-मीठी बातें करने वाले हो जाएं होशियार। पटना की एक महिला डांस टीचर से लेडी बनकर पहले चैटिंग फिर अश्लील फोटो अपलोड करना पड़ गया महंगा।

फेसबुक पर अपनी अश्लील फोटो देख भड़की महिला डांस टीचर ने फुलवारी शरीफ थाने में शातिर युवक मनोज के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी। मामला दर्ज होते ही आला पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर राजधानी के अगम कुआं थाना पुलिस ने अगम कुआं इलाके से मनोज को गिरफ्तार कर लिया।

फुलवारी शरीफ के मित्रमंडल कॉलोनी निवासी पीड़ित महिला अगमकुआं इलाके में ही डांस एकेडमी चलाती हैं जबकि पकड़ा गया युवक मनोज कुमार अगमकुआं का ही रहने वाला है।

पटना मे डांस एकेडमी की संचलिका सह महिला डांस टीचर ने बताया कि 13 से 18 दिसबर के बीच डांस प्रतियोगिता होना था। डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम का प्रायोजित करने के लिए मनोज कुमार हमारे डांस एकडमी आए और प्रतियोगिता को प्रायोजित करने का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने मनोज के प्रस्ताव को स्कीकार कर लिया और डांस प्रतियोगिता की तैयारी करनी शुरू कर दी। कुछ दिन बाद ही मनोज के रवैया देखकर डांस प्रतियोगिता के प्रायोजित करने से उन्हें मना कर दिया।

इसी बीच महिला डांस टीचर की मित्र ने बताया कि तुम्हारा फोटो के साथ मनोज कुमार ने फोटो फेस बुक पर अपलोड कर दिया है और गंदा गंदा मसैज भेज रहा है। इसके बाद उन्होंने फुलवारी शरीफ थाना में मनोज के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर ने बताया कि मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आइटी एक्ट के धारों के तहत मामला दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार मनोज को अगमकुंआ थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है।