Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
४ साल तक देहशोषण, प्रेगनेंट हुई तो शादी से इनकार – Sabguru News
Home India City News ४ साल तक देहशोषण, प्रेगनेंट हुई तो शादी से इनकार

४ साल तक देहशोषण, प्रेगनेंट हुई तो शादी से इनकार

0
४ साल तक देहशोषण, प्रेगनेंट हुई तो शादी से इनकार
man arrested for raping and pregnant a woman
man arrested for raping and pregnant a woman
man arrested for raping and pregnant a woman

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वराणसी शहर में शादी के नाम पर चार वर्षो तक एक युवती को गर्भवती करने तक शोषण करने वाले एक युवक को शिवपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 11 मई को थाना शिवपुर पर रागिनी, बदला हुआ नाम (उम्र-23वर्ष) द्वारा लिखित सूचना दी गई है कि मनीष तिवारी पुत्र उग्रसेन तिवारी निवासी भटनी थाना भटनी जनपद देवरिया द्वारा विगत चार वर्षों से शादी का झांसा देकर मुझे अपनी पत्नी बनाकर रखा।

मेरा शारीरिक शोषण करा तथा मुझे गर्भवती कर शादी से इनकार कर दिय। इस सूचना पर थाना शिवपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 72 घंटे के बाद मुकदमा उपरोक्त में वांछित मनीष तिवारी पुत्र उग्रसेन तिवारी को पुरानी चुंगी शिवपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं गिरफ्त में आये युवक मनीष ने पुलिस के सम्मुख अपना जुर्म कबूल लिया है और अब पुलिस द्वारा उस पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।