जबलपुर। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला एवं युवतियों को नौकरी का झांसा देकर अस्मत का सौदा करने वाला शातिर जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बेरोजगार एवं भोली-भाली लड़कियों को अपनी बातों के जाल में फंसाकर नौकरी लगवाने के बदले रुपए एवं इज्जत का सौदा करता था।
पुलिस अब आरोपी के जरिए मामले से जुड़े अन्य लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शातिर जालसाज से अधारताल थाना में पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करना स्वीकार किया है। यह भी पता चल रहा है कि जालसाज युवक लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने अनजान जगहों पर अपने साथ ले जाता था और अज्ञात लोगों को सरकारी अफसर बताते हुए युवतियों से मिलवाता था।
नौकरी के लिए रकम कम पडऩे पर वह युवतियों को कथित सरकारी अफसरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आफर देता था। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगाने में जुटी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल के बाद बड़ा खुलासा कर सकती है।