Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नौकरी छोड़ने से मना करने पर पत्नी का सिर काटा – Sabguru News
Home World Asia News नौकरी छोड़ने से मना करने पर पत्नी का सिर काटा

नौकरी छोड़ने से मना करने पर पत्नी का सिर काटा

0
नौकरी छोड़ने से मना करने पर पत्नी का सिर काटा
Man beheads wife for refusing to quit job in Lahore
Man beheads wife for refusing to quit job in Lahore
Man beheads wife for refusing to quit job in Lahore

इस्लामाबाद। एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काट डाला जब उसने उसके कहने पर अपनी मजदूरी की नौकरी नहीं छोड़ी।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने कहा कि लाहौर की रहने वाली तीन बच्चों की मां 37 वर्षीय नासरीन को उसके बच्चों ने रविवार को मृत पाया और उसका सिर पास ही पड़ा था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नासरीन की उसके पति ने नौकरी छोड़ने की बात नहीं मानने पर हत्या कर दी।

अधिकारी ने कहा कि पति द्वारा नौकरी छोड़ने के लिए बार-बार दवाब दिए जाने पर भी नासरीन ने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी। उसपर एक कुल्हाड़ी से हमला किया गया।