Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दो भाईयों में हुआ झगड़ा, परेशान होकर एक ने की आत्महत्या – Sabguru News
Home India City News दो भाईयों में हुआ झगड़ा, परेशान होकर एक ने की आत्महत्या

दो भाईयों में हुआ झगड़ा, परेशान होकर एक ने की आत्महत्या

0
दो भाईयों में हुआ झगड़ा, परेशान होकर एक ने की आत्महत्या
man commits suicide after fight with brother in dhar madhya pradesh
man commits suicide after fight  with brother in dhar madhya pradesh
man commits suicide after fight with brother in dhar madhya pradesh

धार। धामनोद पुलिस ने दो भाईयों में झगड़े होने तथा एक भाई द्वारा आत्महत्या करने के मामले को लेकर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि मृत्तक अजय पिता बाबुलाल व आरोपी राधेश्याम पिता बाबुलाल दोनों सगे भाई हैं। घटना दो दिन पहले की है।

इसके पूर्व आरोपी ने मृत्तक की पालिश का झोला घूमा दिया था, जिसके कारण प्रतिदिन दोनो भाईयों में झगडा होता था।

घटना के दिन भी दोनों में विवाद हुआ, इसी बात को लेकर मृत्तक ने आरोपी को हाथ में चाकू मारा। तथा परेशान होकर मच्छरदानी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

आरापी ने फंदे पर से मृत्तक को उतारा, तथा मच्छरदानी को नगर पालिका की पेटी में डाल दिया था। ऐसे में पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को लेकर आरोपी राधेश्याम के खिलाफ धारा 306 व 201 में प्रकरण दर्ज किया है।

टीआई ने चर्चा में बताया कि दोनों भाईयों में विवाद झोला घूम होने की बात को लेकर हुआ था। मृत्तक ने पहले आरोपी को चाकू मारा, इसके बाद फांसी लगा ली। इसको लेकर प्रकरण आरोपी के खिलाफ पंजीबद्व किया है।