ऊना। हिमाचल-पंजाब सीमा पर बीती रात पर एक मारूति कार में आग लगने से कार सवार की जल कर मौत हो गई। मृतक की पहचान 31 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में है। मृतक पंजाब के जालंधर का रहने वाला है।
ऊना पुलिस एक अधिकारी ने बताया की घटना बीती रात ऊना-होशियापुर रोड़ पर बनखंड़ी नामक स्थान पर हुई है। मृतक व्यक्ति आढ़त का काम करता था और ऊना से वापिस अपने घर जालंधर जा रहा था। तभी रास्ते में चलती कार में अचानक आग लग गई और उसकी मौत हो गई।
पुलिस को बीती रात सूचना मिली बनखंडी में एक कार में आग लग गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि कार पूरी तरह से चल चुकी थी। ठंड़ा होने पर पता चला कि कार सवार की चलने से मौत हो गई है। जांच के दौरान पुलिस मृतक के भाई से संपर्क साधने में सफल हुई रही।
पुलिस की सूचना के अनुसार मृतक ने अपने भाई को रात नौ बजे के आसपास बताया था कि गाड़ी गर्म हो रही है। लेकिन मैं किसी तरह घर पहुंच जाउंगा। पुलिस ने इसी आधार पर प्रथम दृष्टा माना है कि यह एक दुर्घटना थी।
पुलिस ने मौके से फारेंसिक जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं। शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज टांड़ा भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।