Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
man forces air hostess for selfie, arrested
Home Breaking प्लेन में एयर होस्टेस संग जबरदस्ती सेल्फी लेने की जिद, आरोपी में अरेस्ट

प्लेन में एयर होस्टेस संग जबरदस्ती सेल्फी लेने की जिद, आरोपी में अरेस्ट

0
प्लेन में एयर होस्टेस संग जबरदस्ती सेल्फी लेने की जिद, आरोपी में अरेस्ट
man forces air hostess for selfie, arrested
man forces air hostess for selfie, arrested
man forces air hostess for selfie, arrested

मुंबई। सऊदी अरब के दम्मम से मुंबई आने वाली एक उड़ान में एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में सहार पुलिस ने गुजरात के 29 वर्षीय मोहम्मद अंबुदकर को गिरफ्तार कर लिया है।

सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9 डब्ल्यू 563 में हुई है। आरोपी मोहम्मद अंबुदकर ने पूरी यात्रा के दौरान एक एयर होस्टेस के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि गुजरात निवासी अंबुदकर ने विमान के शौचालय में सिगरेट भी पी। एयर होस्टेस की शिकायत पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और विमानन नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विमान के मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने पर आव्रजन जांच के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में कहा कि मैं विमान में अपना काम कर रही थी तभी अंबुदकर ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा चलो ना यार, एक सेल्फी लेते हैं।

मेरे विरोध करने के बावजूद उसने मेरे साथ बदसलूकी की। घटना के बारे में याद करते हुए एयर होस्टेस ने बताया कि मुझे लगा कि कोई मेरे पीछे आ रहा है और जब मैंने मुडक़र देखा तो वह मेरे पीछे खड़ा था।

जब मैं अपने सीट पर बैठ गई तो वह मेरे पीछे खड़ा हो गया और जब मैं उठी तो वह मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगा। उसने मेरा कंधा पकड़ते हुए सीमाएं लांघ दीं और सेल्फी लेने लगा।

आरोपी को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जरी है।