नई दिल्ली। दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो सेवा सुसाइड का प्वांइट बनती जा रही है। दो दिन पहले ही शाहदरा मेट्रो स्टेशन में एक 45 वर्षीय शख्स ने मेट्रो के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस उक्त मामले की जांच कर ही रही थी कि अब एम्स मेट्रो स्टेशन में एक शख्स ने मेट्रो ट्रैक पर छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के जवान व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मूलत: बिहार निवासी रमेश्वर राम के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेट्रो डीसीपी जितेन्द्र मणी के अनुसार पुलिस को शनिवार सुबह 11.15 बजे सूचना मिली की एम्स मेट्रो स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या-1 में किसी शख्स ने छलांग लगा दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।