Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
घर की सुख-शांति के लिए पिता ने बेटी की दी बलि - Sabguru News
Home India City News घर की सुख-शांति के लिए पिता ने बेटी की दी बलि

घर की सुख-शांति के लिए पिता ने बेटी की दी बलि

0
घर की सुख-शांति के लिए पिता ने बेटी की दी बलि
man kills 9 year old daughter over peace of the house in kanpur
man kills 9 year old daughter over peace of the house in kanpur
man kills 9 year old daughter over peace of the house in kanpur

कानपुर। कानपुर देहात के सिंकदरा थाना क्षेत्र में घर की सुख-शांति के लिए एक पिता ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसकर बेटी की ही बलि चढ़ा दी। पिता ने हथौड़ी और हैंडपंप के हत्थे से बेटी को बुरी तरह पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

जन्माष्टमी के दिन पिता ने व्रत भी रखा था। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सिकंदरा के जमौर गांव में रहने वाला 38 वर्षीय किसान गिरजेश अपनी पत्नी सुनीता व तीन बच्चों के साथ रहता है। सबसे बड़ा बेटा अमित (15), अमन(13) और सबसे छोटी बेटी नौ वर्षीय खुशी है।

आमदनी अच्छी न होने के कारण पति पत्नी में अक्सर विवाद होता है। इसको लेकर कई दिनों से वह परेशान चल रहा था और बच्चों से भी बोलना-चालना बंद कर दिया था। बीती रात पिता ने घर में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के चलते बेटी की तंत्र-मंत्र करने के बाद बलि चढ़ा दी।

man kills 9 year old daughter over peace of the house in kanpur
man kills 9 year old daughter over peace of the house in kanpur

बलि देने से पूर्व की पूजा
घर में तनाव को देखते हुए गिरजेश को उसके किसी दोस्त ने सलाह दी कि वह अपने घर में किसी की बलि दे। बेटी की बलि देने से सभी संकट भी दूर होंगे और उसकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। ये बात सुनकर गिरजेश ने घटना से पहले देर रात तक जमकर पूजा-पाठ किया। इसके बाद घर में रखे हथौड़ी और हैंडपंप के हत्थे से बेटी खुशी को मौत के घाट उतार दिया।
जन्माष्टमी पर हुआ विवाद बना बलि का कारण
मृतका की मां सुनीता के मुताबिक, बीती रात जन्माष्टमी थी और पूजन को लेकर शनिवार रात पति से विवाद हो गया था। इसके बाद अपने तीनों बच्चों को लेकर वह घर के बाहर वाले हिस्से में सोने के लिए चली गई थी। इस दौरान गिरजेश कब बच्ची को उठा ले गया कुछ पता नहीं चला। सुनीता ने बताया कि जहां पर बेटी कि बलि दी गई, वहां पर अगरबत्ती और फूल चढ़े हुए थे। इसके साथ ही चारों ओर खून फैला हुआ था।
पिता ने रखा था व्रत
पत्नी सुनीता के मुताबिक पति गिरजेश बीते कई दिनों से बहकी-बहकी बातें कर रहा था। वह कोई बात खुलकर नहीं कर रहा था। ऐसे में शनिवार की शाम जब पति घर आया तो उसने पूछा कि घर में लौंग-कपूर है कि नहीं। वहीं, घर में पूजा सामग्री नहीं होने के कारण वह बाहर गया और कहीं से सभी सामान इकठ्ठा कर लाया। खाना खाने के लिए पति से पूछा तो उसने व्रत होने की बात कहकर मना कर दिया। पूजा-पाठ के बाद ही खाना खाने की बात कहकर वह कमरे में चला गया।
बोले सीओ
सीओ राजाराम यादव का कहना है कि मासूम की बेरहमी से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता ने ही तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसकर बेटी की बलि दिए जाने की बात सामने आ रही है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।