Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दामाद ने ससुराल में की साले की हत्या, सास, पत्नी व साढू भी घायल – Sabguru News
Home India City News दामाद ने ससुराल में की साले की हत्या, सास, पत्नी व साढू भी घायल

दामाद ने ससुराल में की साले की हत्या, सास, पत्नी व साढू भी घायल

0
दामाद ने ससुराल में की साले की हत्या, सास, पत्नी व साढू भी घायल
man kills brother in law in sirohi
man kills brother in law in sirohi
man kills brother in law in sirohi

रेवदर। सिरोही के रेवदर थाना क्षेत्र के धाण गांव में मंगलवार रात को चाकू से हमला कर बहनोई ने साले की हत्या कर दी। बीच बचाव के करने आए उसका साढू, सास व पत्नी भी घायल हो गए।

पुलिस उप अधीक्षक हिमतसिंह देवल के अनुसार धाण निवासी मफाराम पुत्र जैसाराम तुरी (भाट) ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पुत्री एवन का विवाह हाल अहमदाबाद निवासी विपुलकुमार पुत्र जैसाराम भाट के साथ हो रखा है। पति-पत्नी के बीच विवाद होने से एवन इन दिनों पीहर में ही रह रही है।

मंगलवार रात को वो व पत्नी व अन्य बच्चे कमरे में सोए हुए थे। समीप के कमरे में उसकी पुत्री एवन, कासी, पुत्र अरविंद, खेता व दामाद सांवलाराम सोए हुए थे। देर रात करीब तीन बजे दामाद विपुलकुमार व उसका साथी मगरीवाड़ा हाल अहमदाबाद निवासी दिनेशकुमार पुत्र सोनाराम मेघवाल किसी तरह घर में घुसे।

विपुलकुमार घर में सो रही एवन का गला दबाने लगा। उसके चिल्लाने पर पास सो रहा अरविंद उसे बचाने के लिए उठा तो उसे दिनेश ने पकड़ लिया एवं विपुल ने चाकू से अरविंद के पेट में दो बार वार किए। जिससे वो लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।

इस बीच सांवलाराम बचाने गया तो उसने उनपर भी चाकू से हमला कर दिया। उनके जांघ में चोट लगने से वो भी गिर गए। हम सभी ने बड़ी मुश्किल से स्वयं को बचाया। बीच-बचाव में उसकी पत्नी पंखू व एवन भी घायल हो गए। इस बीच दोनों वहां से भाग गए।

परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना थाने में दी एवं अरविंद आदि को लेकर रेवदर अस्पताल ले गए। जहां से गभीरावस्था में अरविंद को डीसा रेफर कर दिया गया। उसकी डीसा ले जाने के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

तुरंत हरकत में आई पुलिस

उधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी सहदेव पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल हरकत में आए एवं आवश्यक कार्रवाई के साथ फरार आरोपियों की तलाश में जुट गए। पुलिस ने बुधवार को जीरावल के समीप से भागने के फिराक में खड़े दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों आरोपियों को गिरतार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here