Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कहासुनी में पत्नी की कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा – Sabguru News
Home Rajasthan Alwar कहासुनी में पत्नी की कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा

कहासुनी में पत्नी की कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा

0
कहासुनी में पत्नी की कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा
man kills wife after dispute in alwar
man kills wife after dispute in alwar
man kills wife after dispute in alwar

अलवर। लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हरसाना में एक व्यक्ति ने मामूली-सी कहासुनी पर कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद पति मौके से फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

इस नृशंस हत्या के बाद ग्रामीण स्तब्ध रह गए। जानकारी के अनुसार हरसाना गांव के रहने वाले काला खां व उसकी पत्नी रहीसन में बेरोजगारी व गरीबी के कारण काफी दिनों से कहासुनी चल रही थी। सोमवार को काला खां घर में गड्ढे की खुदाई कर रहा था।

पति ने पत्नी को मिट्टी उठाने के लिए कहा। पत्नी रहीसन ने कहा कि मैं अभी बच्चे को दूध पिला रही हूं। इसी बात पर काला ने कुल्हाड़ी से वार कर रहीसन की हत्या कर दी। इसके बाद बच्चों की चीख चिल्लाहट शुरू हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतका के चार लड़कियां एवं एक लडक़ा है। घटना के दौरान वह डेढ़ माह की बच्ची को दूध पिला रही थी।

काडा खां गरीबी व बेरोजगारी से जूझ रहा है। इसके परिवार का बीपीएल कार्ड नहीं है। बिन मां के बच्चों के सामने दर्दनाक स्थिति बन गई है।