Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दोस्तों के साथ लगी शर्त और निगल गया संडासी, पेट में फंसी - Sabguru News
Home Azab Gazab दोस्तों के साथ लगी शर्त और निगल गया संडासी, पेट में फंसी

दोस्तों के साथ लगी शर्त और निगल गया संडासी, पेट में फंसी

0
दोस्तों के साथ लगी शर्त और निगल गया संडासी, पेट में फंसी
man needed 4 hour opration after swallowing foot long set of iron tings for bet
man needed 4 hour opration after swallowing foot long set of iron tings for bet
man needed 4 hour opration after swallowing foot long set of iron tings for bet

सांचौर। जालोर स्थित सांचौर के पांचला ग्राम के एक युवक ने दोस्तों के साथ शर्त में करीब डेढ फीट लंबी लोहे की संडासी को अपने पेट में निगल ली वहीं संडासी को निगलने से पूर्व में शर्त संडासी को बाहर निकालने की भी थी लेकिन मशक्कत के बाद भी संडासी बाहर नहीं निकली और पेट में ही रह गई।

घटना के बाद युवक डर गया और घरवालों को भी जानकारी नहीं दी। बुधवार को संडासी निगली थी वहीं परिजनों तक नहीं बात पहुंची जैसे धीरे – धीरे युवक भवराराम पुत्र सुराराम मेघवाल की हालात बिगडऩे लगी तो घरवालो ने अंधविश्वास में आकर भोपा को बुलाने की बात कही।

इसपर पर घरवाले भोपा लेने चले गए। वहीं वह भोपे को लेकर वापिस आया तो युवक ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उसने संडासी को निगल लिया है, जिस पर परिवार वाले ने गुजरात हॉस्पीटल में भर्ती करवाया। जहां 10 डॉक्टरों की टीम ने पांच घण्टे के सफल ऑपरेशन के बाद संडासी को बाहर निकाला।

man needed 4 hour opration after swallowing foot long set of iron tings for bet
man needed 4 hour opration after swallowing foot long set of iron tings for bet

युवक अभी आईसीयू में भर्तीै है। भूत-प्रेेत का असर समझकर ओझा को बुलाया गया पांचला गांव निवासी युवक 28 वर्षीय भंवराराम पुत्र सुराराम मेघवाल के चचेरे भाई गिरधारीलाल ने बताया कि वह खेत पर कृषि कार्य करता है। काम करने के बाद जब भंवरा घर आया तो पागलों जैसी हरकतें कर रहा था। इस पर घर वाले उस पर भूत-प्रेत का असर आने की आशंका में ओझा को बुलाने चले गए।

घर वाले ओझा को लेकर आए तो भंवराासम ने बताया कि उसने लोहे की संडासी निगल ली है। आईसीयू में भर्ती सांचौर के पांचला गांव के युवक का डीसा में आकाश हॉस्पिटल ले जाया गया था। हालत बिगडऩे पर डीसा रेफर किया गया। गुरुवार को अलसुबह तक ऑपरेशन चला। वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती है और अब खतरे से बाहर है।