चंडीगढ़। कैथल में ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी का मामला मंगलवार को सामने आया है। यहां एक बैंककर्मी नीरज शर्मा ने 21,499 रुपए में स्नैपडील से एप्पल आईफोन-5 एस मंगवाया था। उन्होंने जब कोरियर डिलीवरी मिलने के बाद डिब्बा खोला तो अंदर फोन की बजाए ईंट निकली।
नीरज ने स्नैपडील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। नीरज शर्मा ने बताया कि उसने 8 अप्रैल को स्नैपडील से आईफोन-5 एस ऑर्डर किया था। पेमेंट मोड कैश ऑन डिलिवरी रखा था।
11 अप्रेल को कोरियर सर्विस से उसके पास पैकेट पहुंचा। वह पैकेट खोलकर देखने लगा तो कोरियर बॉय ने पहले पैसे मांगे। इसके बाद कोरियर खोलने के लिए कहा। नीरज ने पैसे देकर पैकेट खोला तो डिब्बे के अंदर से फोन की बजाए आधी टूटी हुई ईंट निकली।
इसके बाद कोरियर बॉय को कहा तो उसने कहा कि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है, स्नैपडील इसके लिए जिम्मेदार है। इसके बाद नीरज ने मामला दर्ज कराया और वह कंज्यूमर कोर्ट में जाएंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने स्नैपडील को भी शिकायत दी है।