Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अवैध संबंध के शक में पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या – Sabguru News
Home UP Ayodhya अवैध संबंध के शक में पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

अवैध संबंध के शक में पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

0
अवैध संबंध के शक में पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या
man shot kills his wife and son over Suspicion of ExtraMarital affairs in baila
man shot kills his wife and son over Suspicion of ExtraMarital affairs in baila
man shot kills his wife and son over Suspicion of ExtraMarital affairs in baila

बलिया। बलिया जिले के मनियार थाना क्षेत्र के बडसरी जागीर ग्राम में बीती रात तलाक न देने व अवैध सम्बन्ध के शक में एक शिक्षक ने अपनी 40 वर्षीया पत्नी व 20 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि मनियार थाना क्षेत्र के बडसरी जागीर ग्राम में बीती रात्रि लगभग 11 बजे मनोज सिंह नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नीलम 40 व बेटे राहुल 20 की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतका के भाई ने मनोज के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मनोज अपनी पत्नी पर तलाक देने के लिए दबाव बनाता था। दूसरी तरफ नीलम ने जिलाधिकारी के यहां अर्जी दी थी कि उसे मनोज से भरण पोषण की राशि दिलाई जाए।

उन्होंने बताया कि पति व पत्नी दोनों को शक था कि उनका किसी अन्य से अवैध सम्बन्ध है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है।