जोधपुर। महामंदिर के निकटवर्ती भदवासिया फांटा स्थित कब्रिस्तान के पास रहने वाली एक महिला की गुरुवार तडक़े उसके पति ने सीने पर भारी भरकम पत्थर मार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति थाने पहुंच गया।
शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
मदेरणा कोलोनी निवासी रूस्तम पुत्र मोहम्मद युसूफ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन 35 वर्षीय नजमा बानो की शादी करीबन 20 साल पहले भदवासिया फांटा स्थित कब्रिस्तान के पास रहने वाले मोहम्मद साबिर पुत्र मजीद भाटी के साथ हुई थी।
शादी के बाद उसकी बहन के दो पुत्र सोहेल व छोटू व एक पुत्री मुस्कान हुई। मगर उसका पति आए दिन झगड़ा करता था। वह उसकी बहन पर झूठा ही चारित्रिक संदेह जताता था।
गुरुवार तडक़े चार बजे उसे सूचना दी गई कि उसकी बहन नजमा को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया है, जब वह वहां पहुंचा तब बहन का शव मोर्चरी में रखवाया गया था। बताया गया कि मोहम्मद साबिर अपनी पत्नी नजमा के चरित्र पर संदेह कर रहा था, जिसके चलते बुधवार दिन में झगड़ा किया था।
गुरुवार तडक़े साढ़े तीन बजे के करीब जब नजमा सो रही थी। तब वह बाहर से भारी भरकम पत्थर लेकर आया और सोती हुई नजमा के सीने पर जोरदार वार किया, जिसके चीखने की आवाज पर बच्चे जग गए। तब साबिर वहां से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि सीने पर पत्थर के वार से नजमा की मौके पर ही मौत हो गई। साबिर ने खुद को गुरुवार अलसुबह ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। महामंदिर पुलिस ने मृतका के भाई रूस्तम की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है।