वांशिगटन। अफ्रीकी देश लाइबेरिया में इबोला नामक जानलेवा बीमारी की चपेट में आने से मरे एक आदमी के फिर जिंदा होने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है।…
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह घटना लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविआ के अस्पताल का है। इबोला के कारण मृत व्यक्ति को दफनाए जाने की क्रिया को अंजाम दउेने वाली मेडीकल टीम ने इबोला संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उस व्यक्ति के शव को ब्लीच लगाना शुरू कर दिया था।
इसके बाद उस शव को एक बैग में रख दिया गया। इसी दौरान बैग में हलचल शुरू हो गई। यह देख मेडीकल टीम भी भौचक रह गई। मुर्दा घोषित व्यक्ति ने बांह हिलानी शुरू कर दी। डर के मारे टीम का एक सदस्य डर के मारे चीख उठा, वह मरा नहीं अभी जिंदा है। उसके बाद मृत घोषित उस व्यक्ति को फिर अस्पताल भेज दिया गया। मालूम हो कि लाइबेरिया में जानलेवा वायरस करीब दो हजार लोगों की जान ले चुका है।