Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लोकसभा की बालकनी से कूदने की कोशिश करने वाला हिरासत में – Sabguru News
Home UP Bulandshahr लोकसभा की बालकनी से कूदने की कोशिश करने वाला हिरासत में

लोकसभा की बालकनी से कूदने की कोशिश करने वाला हिरासत में

0
लोकसभा की बालकनी से कूदने की कोशिश करने वाला हिरासत में
man tries to jump into lok sabha chamber from visitors gallery
man tries to jump into lok sabha chamber from visitors gallery
man tries to jump into lok sabha chamber from visitors gallery

नई दिल्ली। लोकसभा की दर्शक दीर्घा से एक व्यक्ति ने शुक्रवार को कूदने की कोशिश की। हालांकि वह बालकनी से नीचे कूद पाता इससे पहले ही वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया।

संसद के सुरक्षा अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह दर्शक दीर्घा में दूसरी पंक्ति में बैठा था। इसी दौरान वह उठा और आगे की ओर बालकनी की तरफ बढ़ा।

जब तक वह कुछ कर पाता तब तक सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया। पकड़े गए व्यक्ति के पास उत्तरप्रदेश, बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह के नाम से लोकसभा के दर्शक दीर्घा का पास पाया गया। शुक्रवार सुबह वह उसी पास के आधार पर सदन की कार्यवाही देखने पहुंचा था।

लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई जो 11 बजकर 22 मिनट पर विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित हो गई। इस व्यक्ति ने सदन की कार्यवाही स्थगित होने से कुछ ही मिनट पहले दर्शक दीर्घा की बालकनी से कूदने की कोशिश की।