गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित वायुसेना के हिंडन एयरबेस में मंगलवार देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे दीवार फांदकर घुसने का प्रयास कर रहे संदिग्ध युवक के पैर में सुरक्षा बलों ने गोली मार दी, इसके बाद घायल युवक को एयरबेस के अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक से वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिनारायण सिंह ने बताया कि रात 11 बजे के करीब एक युवक एयरबेस के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस रहा था, जहां सुरक्षा बलों को बिना अनुमति घुसने वालों को गोली मारने का आदेश होता है। सुरक्षा बलों द्वारा चेतावनी देने पर भी जब वह नहीं माना तो उन्होंने उसके पैर में गोली मार दी।
घायल होने पर उसे एयरबेस के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कानूनी करवाई की जाएगी। आरोपी प्रतापगढ़ का रहने वाला है और आनंद विहार में वह मजदूरी करता है।