जौनपुर। मुम्बई से आयी एक पीडि़त महिला ने जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक से लिखित रूप से शिकायत करते हुये उसका जबर्दस्त एमएमएस बनाने एवं धोखा देकर 40 लाख रूपए ऐंठने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पीडि़ता मुम्बई के पालघर की निवासी है जो रियल स्टेट का कारोबार करती है।
उसके अनुसार अजीत मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्रा निवासी भटवार थाना नेवढि़या द्वारा धोखे से मेरा 40 लाख रूपया हड़प लिया। इतना ही नहीं, जौनपुर आकर मुझसे धोखे में रखकर शादी की जिसमें उसकी पहली पत्नी रितू मिश्रा, उसकी सहयोगी पंक्षी मिश्रा शामिल है।
पीडि़ता के अनुसार अजीत मिश्रा नगर के पालिटेक्निक चैराहे पर स्थित एक होटल में जबर्दस्ती एमएमएस बनाया जिसने वाराणसी के दो अन्य होटलों में भी यही किया।
उसकी असलियत जानने के बाद पीडि़ता ने रूपए मांगना शुरू किया तो अजीत द्वारा एमएमएस लीक करने का धौंस दिखाकर मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा।
इसकी शिकायत हल्का पुलिस से करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिससे हताश होकर पीडि़ता ने आरक्षी अधीक्षक व जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत करते हुए जालसाज के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
इतना ही नहीं, पीडि़ता ने चेतावनी भी दे डाली कि यदि 3 दिसम्बर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगी।