बागपत। बागपत केथांना चांदीनगर थाना क्षेत्र के ललियाना गांव में हुए सतीश हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया।
पुलिस का कहना है कि सतीश की हत्या अवैध सम्बंधों के कारण की गई थी जिसमें गांव ही के एक युवक को गिरफतार किया है। युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस को सौंप दिया है।
थाना चांदीनगर क्षेत्र के ललियाना गांव में सतीश नाम के एक व्यक्ति को घर से बुलाकर उसकी गोली माकर हत्या कर दी गई थी जिसका शव गांव स्थित मंदिर के पास मिला था। परिजन बार-बार हत्यारोपियों की गिरफतारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव निवासी राजा उर्फ विवेक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का कहना था कि सतीश के उनकी मां के साथ अवैध सम्बंध थे जिसको लेकर वह परेशान रहता था गांव वालों के ताने उसको सुनने को मिलते थे जिसके कारण वह अपनी बहन के यहां रहने लगा। घटना की सुबह वह गांव में आया था और अपनी मां से सम्बंधों को लेकर विरोध जताया, लेकिन मां ने उसकी एक न सुनी।
राजा ने सतीश को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और शाम केसमय कलेसिंह मंदिर पर बुलाया जहां उन्होंने बैठकर शराब पी और बातों ही बातों में उनकी कहासुनी हो गई जिस पर राजा ने तमंचा निकालकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया।