Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैनचेस्टर की 12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग घायल - Sabguru News
Home Breaking मैनचेस्टर की 12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग घायल

मैनचेस्टर की 12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग घायल

0
मैनचेस्टर की 12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग घायल
Massive fire in Manchester's 12-storey building, many injured
Massive fire in Manchester's 12-storey building, many injured
Massive fire in Manchester’s 12-storey building, many injured

लंदन : मैनचेस्टर की एक 12 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग जल्द ही इमारत की कई मंजिलों पर फैल गई, जिस पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अर्नडेल शॉपिंग सेंटर के पास 12 मंजिली इमारत की नौंवी मंजिल में आग लग गई और फिर इमारत की अन्य मंजिलों तक भी फैल गई।

एक प्रवक्ता ने कहा कि आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है और धुएं से घुटन होने के चलते एक शख्स को अस्पताल ले जाया गया है।

दुकानदारों ने नॉर्दन क्वार्टर के ज्वाइनर स्ट्रीट पर दमकलकर्मियों को आग की लपटों पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते देखा।

इस वीडियो में देखिए अगर कोई मगरमच्छ के शिकंजे में आज आए तो बचके नहीं जा सकता आखिर मगरमच्छ को यूंही पानी का राजा नहीं कहते हैं

अग्निशमन विभाग ने बताया कि घटनास्थल पर 12 दमकलवाहन मौजूद थे और लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इस बेसहारा लड़की की दर्द भरी कहानी सुन आप भी रो पड़ेंगे

एक प्रत्यक्षदर्शी लेस गन ने कहा कि वहां पर “वहां पर काफी धुआं और मलबा था।”

मार्क डेनबी जो पास ही में खरीदारी कर रहे थे, उन्होंने बताया कि बहादुरी का काम करने के लिए लोगों ने दमकलकर्मियों की सराहना की।

ये लक्षण नजर आए तो समझिये लिवर ख़राब हो रहा हैं

अग्नि सेवा ने ट्वीट किया, “आग की लपटें कई मंजिलों में फैल गई हैं, लेकिन हमने इस पर काबू पा लिया है।”

इसने कहा कि पुलिस और पैरामेडिक्स सहित आपात सेवाओं ने शानदार काम किया है।

मैनचोस्टर सेंट्रल की सांसद लुसी पावेल ने ट्वीट कर इमारत को सुरक्षित खाली करा लिया गया है।

चीन के बारे में ये 10 बातें आप नहीं जानते होंगे

घटनास्थल के पास मौजूद बीबीसी के एक पत्रकार ने कहा कि आग को तेजी से बुझा दिया गया।

पुलिस ने कहा कि हाई स्ट्रीट और टिब स्ट्रीट के बीच ज्वाइनर स्ट्रीट और चर्च स्ट्रीट में रोड बंद कर दिए गए।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE