मैनचेस्टर। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने चीन में अपने 8 दिवसीय ‘प्री-सीजन समर टूर’ की घोषणा कर दी है। इस आठ-दिवसीय दौरे में क्लब 2016-17 प्रीमियर लीग अभियान के लिए तैयारी करेगा।
आगामी दिनों में इस यात्रा से संबंधित अन्य जानकारियां भी साझा की जाएंगी। क्लब ने अपने एक बयान में कहा कि युनाइटेड ने 1975 में सबसे पहले चीन का दौरा किया था और इसके बाद अब तक नौ दौरे कर चुका है।
चीन में क्लब के दौरे के बारे में युनाइटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष एड वुडवार्ड ने कहा कि युनाइटेड क्लब के चीन के साथ मजबूत ऐतिहासिक संबंध हैं और हमें अपने संबंध और देश में अपने प्रशंसकों पर गर्व है। चीन में युनाइटेड क्लब के 10.7 करोड़ प्रशंसक हैं, जो विश्व में किसी भी अन्य देश से अधिक हैं।