मंदसौर। पशुपतिनाथ मंदिर में सोमवार को अष्टमुखी प्रतिमा का फुल, मावे, मिश्री व भांग से अर्द्धनारीश्वर रूप में श्रृंगार किया।
सुबह 9 बजे हवन पूजन के बाद पकवान भगवान के सामने सजाए। प्रात:कालीन आरती मंडल अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने बताया छप्पन भोग व प्रतिमा के श्रृंगार दर्शन के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
इस दौरान 51 पंण्डितों ने राकेश भट्ट के आचार्यत्व में पंचामृत से पूजन किया। भोग का यह 48वां साल था। 1001 थाल में 56 भोग सजाकर बाबा के दरबार में रखे और ध्वजा भी चढ़ाई।