Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
mandsaur : key supplier himel sheikh of fake notes
Home Headlines पाकिस्तान में दस हजार में मिलते थे एक लाख के नकली नोट

पाकिस्तान में दस हजार में मिलते थे एक लाख के नकली नोट

0
पाकिस्तान में दस हजार में मिलते थे एक लाख के नकली नोट

fghjkl.jpg

मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने पिछले दिनों नकली नोट के मामले में मुर्शीदाबाद के निवासी को गिरफ्तार किया था।

पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद निवासी हिमेल शेख ने पुलिस रिमांड में पाकिस्तान से आने वाली नकली नोटों के खेप के बारे में कई अहम खुलासे किए हैं।

पुलिस और एटीएस ने भी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि पाकिस्तान में 10 हजार रूपए में एक लाख रुपए के नकली नोट मिल जाते हैं।

हिमेली ने पुलिस को बताया कि नकली नोटों की खेप की कीमत पाकिस्तान से निकलने के बाद मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों तक पहुंचने में 50 हजार रुपए हो जाती है।

पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तान में 10 हजार रुपए में एक लाख के भारतीय करंसी के नकली नोट मिल जाते हैं। फिर पाकिस्तान का सप्लायर उन्हें बांग्लादेश में 18 हजार में देता है और वहां राजस्थान आते-आते उनकी कीमत 40 हजार रुपए हो जाती है।

इसके बाद मध्यप्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्य तक इन नकली नोटों की 50 प्रतिशत में सप्लाई होती है।

पुलिस पूछताछ में हिमेल शेख ने बताया कि अजमेर में बागलिया प्रतापगढ़ निवासी सिद्धीकी उससे नकली नोट ले जाकर 50 प्रतिशत में मंदसौर, नीमच, रतलाम में खपाता था। नकली नोट खपाने वालों का उससे सीधा संपर्क नहीं है।

सिद्धीकी को उसने एक बार 20 हजार के नकली नोट दिए थे, दूसरी बार सात हजार उधार कर नकली नोट ले गया था, इसके बाद रूपए लेने नहीं आया।