चंडीगढ। मणिपुर के तामेंगलांग जिले में बुधवार रात उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना की 21 पैरा बटालियन के मेजर अमित देसवाल शहीद हो गए। मेजर झज्जर जिले के रहने वाले थे।
मुठभेड़ में एक उग्रवादी भी मारा गया है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और 21 पैरा बटालियन के जवानों का एक दल तामेंगलांग में उग्रवादी संगठन एनएससीएन के और जेडयूएफ के खिलाफ ऑपरेशन के लिए जा रहा है। दोनों ओर से काफी देर तक गोलियां चलती रहीं।
मेजर अमित को पेट में कई गोलियां लगीं। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अमित एक ट्रेंड कमांडो थे। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी मारा गया।
मेजर देसवाल ने बुधवार सुबह ही एक अन्य मुठभेड़ में एक उग्रवादी को ढेर किया था। मेजर का पार्थिव शरीर गुरुवार को झज्जर स्थित उनके पैतृक घर लाया जाएगा।