टीवी इंडस्ट्री में फनी एंकरिंग से बढ़ों से लेकर बच्चों तक को लुभा चुके मनीष पॉल अब बच्चों कि आॅडियो स्टोरी के लिए अपनी आवाज देने वाले हैं।
मनीष कि आवाज से सजी यह वॉयस स्टोरीज मोबाइल एप्लीकेशन पर मौजूद होगी। बच्चों के लिए इसे और इंट्रस्टिंग बनाने के लिए मनीष कुछ फेमस कार्टून कैरेक्टर की भी कॉपी करेंगे। इस नए प्रोजेक्ट के बारें में मनीष कहते है कि यह आॅफर मुझे दा बंग टूर के दौरान आया था, मुझे आइडिया अच्छा लगा और मैंने हां कह दिया।
साथ ही घर पर भी बेटे युवान के पैदा होने के बाद से मैं और मेरी बेटी सायशा बहुत सी पोयम्स को अलग अंदाज में उसे सुनाते हैं, जिन्हें सुनकर वह हंसता और खिलखिलाता है।
साथ ही जब मनीष से पूछा गया कि बच्चों के बीच उनकी पॉपुलेरेटी का क्या कारण है तो मनीष कहते है कि मैं मेरी कोशिश यही रहती है कि मेरे आसपास के लोग हंसे और मुसकुराएं, मैं यही करता हूं और यही करूंगा।