नई दिल्ली। देवली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील में मरे हुए चूहे पाये जाने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में मिड डे मील की सप्लाई करने वाले सभी 33 रसोईघरों का निरीक्षण करने के आदेश दिये हैं।
आदेश के अनुसार सचिव एवं विभाग प्रमुख स्तर के अधिकारियों को मिड डे मील का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह निरीक्षण 24 फरवरी तक पूरा किया जाना है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एमएम कुटटी को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में मिड डे मील की सप्लाई करने वाले 33 रसोईघरों के निरीक्षण की व्यवस्था जल्द की जाए।
प्रधान सचिव,सचिव एवं विभाग प्रमुख स्तर के अधिकारी यह निरीक्षण करेंगे। ये अधिकारी रसोईघर में मिड डे मील बनने,उसके स्कूलों तक पहुंचने तथा वहां वितरित किये जाने की प्रक्रिया पर स्वयं नजर रखें। इतना ही नहीं अधिकारी मिड डे मील रसोईघरों की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी नजर रखें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा सरकार का दायित्व है इसीलिए हम सरकार के उच्च स्तर के अधिकारियों को ही मिड डे मील की गुणवत्ता एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दे रहे हैं। सरकार मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।
https://www.sabguru.com/aap-mlas-father-in-law-is-in-ngo-that-served-midday-meal/